होली पर दुश्मन गले मिले नहीं, गले पड़े, जगह-जगह मारपीट, झगड़ा और चाकू बाजी की घटनाएं

आकाश मिश्रा

होली को प्रेम और भाईचारे का त्योहार कहा जाता है लेकिन होली में रंग लगाने के नाम पर जगह-जगह विवाद और झड़प की खबरें आ रही है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मंगला धूरी पारा में भी रंग लगाने के नाम पर दो गुट भिड़ गए। दोनों पक्षो में शामिल युवकों ने एक दूसरे की जमकर पिटाई की, जिसका वीडियो भी वायरल हो गया। इस मारपीट में आधा दर्जन से अधिक युवक घायल हुए हैं। मारपीट की यह घटना शुक्रवार को हुई जिसका बदला लेने के लिए शनिवार को एक बार फिर बदले की कार्यवाही हुई। इस दौरान महिलाओं ने भी युवकों पर जमकर लाठी बरसाई, जिसमें कुछ महिलाओं को भी चोट आने की खबर है।

इस घटना के बाद महिलाएं ट्रैक्टर में सवार होकर सिविल लाइन थाने पहुंच गई और एसपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करने लगी। शुक्रवार को ही मारपीट की खबर पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों ही पक्षों को खदेड़ कर मामले को शांत कराया था लेकिन इस मामले में अगले दिन महिलाएं कुछ पड़ी और विवाद और गहरा गया। महिलाएं खुद को मासूम बताकर थाने के सामने प्रदर्शन कर रही है लेकिन वीडियो में महिलाएं मारपीट और गाली गलौज करती नजर आ रही है। इसके अलावा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें युवकों के दो गुट आपस में लाठी डंडा चलाते दिख रहे हैं।

रंग लगाने को लेकर युवकों के बीच विवाद हुआ जिसका बदला लेने के लिए इसमे शामिल युवकों ने शनिवार दोपहर गाली-गलौज करते हुए एक बार फिर से मारपीट की, जिसमें महिलाएं भी लाठी डंडा लेकर कूद पड़ी।

मोहल्ले में दोनो पक्षों के अशांति फैलाने वाले 06 बदमाशो को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।

गिरफतार आरोपी –
1- रितिक उर्फ रितेश ध्रुव पिता परदेशी उम्र 19 साल निवासी दुर्गा मंदिर के पास धुरीपारा मंगला थाना सिविल लाईन।
2- सतरंगी रजक पिता गोलवा उम्र 20 साल निवासी दुर्गा मंदिर के पास धुरीपारा मंगला थाना सिविल लाईन।
3- लेखुराम रजक पिता दिलीप उम्र 36 साल निवासी दुर्गा मंदिर के पास धुरीपारा मंगला थाना सिविल लाईन।
4- श्रवण सिंगरौली पिता दुकालू राम उम्र 48 साल निवासी दुर्गा मंदिर के पास धुरीपारा मंगला थाना सिविल लाईन।
5- आदि उर्फ आदित्य सिंगरौली पिता श्रवण 19 साल निवासी दुर्गा मंदिर के पास धुरीपारा मंगला थाना सिविल लाईन।
6- मनोज रजक उर्फ गोलवा पिता स्व.मयाराम रजक उम्र 49 साल निवासी दुर्गा मंदिर के पास धुरीपारा मंगला थाना सिविल लाईन।

देवरी खुर्द में भी हुई चाकू बाजी

देवरीखुर्द में भी रंग लगाने के विवाद में चाकू बाजी की घटना हो गई। देवरीडीह में रहने वाला अरुण दास अपने घर के बाहर बैठा था। तभी सोम चौहान, मनीष, शुभम बंजारा और करण नाम के युवक वहां पहुंचे और जोर-जोर से गाली गलौज करने लगे । जब उन्हें ऐसा करने से मना किया कि वे भड़क गए और और अरुण की पिटाई शुरू कर दी। इनमें से किसी ने चाकू से अरुण पर हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल अरुण को जिला अस्पताल पहुंचाया। इधर इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश है जिन्होंने बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!