
बिलासपुर (22 जनवरी 2025):

थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने गोंडपारा सांई मंदिर के पास धारदार चाकू से लोगों को धमकाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम सांई राज ईडकर (27 वर्ष) है, जो अशोक नगर, थाना सरकण्डा का निवासी है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी चाकू लेकर लोगों को डरा रहा है।
सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी के पास से एक धारदार लोहे का चाकू बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ भारतीय शस्त्र अधिनियम की धारा 25 और 27 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेके कुमार पाण्डेय, सउनि कृष्ण कुमार यादव, और अन्य पुलिसकर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही पूरी कर दी है।
