प्रधान पाठक के घर हुई चोरी के मामले में तीनों चोर गिरफ्तार, शत प्रतिशत रिकवरी

सरकंडा थाना क्षेत्र में प्रधान पाठक के घर हुई चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझाते हुए तीनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। शासकीय प्राथमिक शाला टिकैत के प्रधान पाठक खेमलाल वर्मा सरकंडा थाना क्षेत्र के रघुविहार कॉलोनी अशोक नगर में रहते हैं। 12 जनवरी को वे अपने पूरे परिवार के साथ ससुराल गए थे । 15 जनवरी को जब वे लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है ।चोर घर में घुसकर लैपटॉप, गुल्लक में रखे पैसे और सोने चांदी के जेवराज चोरी कर ले गए थे । सीसीटीवी कैमरे में नजर आया कि 15 जनवरी की रात तीन नकाबपोश चोर आए थे। मामला दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश कर रही थी।

इसी दौरान पुलिस को पता चला कि दो व्यक्ति लैपटॉप बेचने के लिए अशोकनगर में घूम रहे हैं। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर वीरेंद्र साहू और लकी यादव को धर दबोचा, जिनसे पूछताछ में उन्होंने निखिल यादव के साथ मिलकर चोरी करने की बात स्वीकार की। चोरी का सामान उन्होंने घर में छुपा कर रखा था, जिनके निशान देही पर पुलिस ने इनके द्वारा चोरी किए गए लैपटॉप, जेवर नगद बरामद कर लिया। इस मामले में पुलिस ने तोरवा आनंद हॉस्पिटल के पास रहने वाले वीरेंद्र साहू, गोकुलधाम घुरु सकरी निवासी लकी यादव और पुरानी बस्ती लिंगियाडीह निवासी निखिल यादव को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
11:41