
यूनुस मेमन

सरकंडा पुलिस ने महिला समेत दो लोगों को गांजा बेचते हुए पकड़ा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि लिंगियाडीह दयालबंद रोड नर्सरी के पास सरकंडा में एक महिला और एक पुरुष स्कूटी के डिक्की में गांजा रख कर सप्लाई करने जा रहे हैं । यह लोग दयालबंद निवासी किसी ग्राहक के पास जाएंगे, इस सूचना के बाद पुलिस की एक टीम ने बताए गए हुलिए के आधार पर स्कूटी क्रमांक सीजी 10 बीपी 9040 में एक महिला और पुरुष को तेजी से दयालबंद की ओर आता हुआ देखा, जिन्हे रोक कर तलाशी ली गई तो उनकी स्कूटी के डिक्की के अंदर एक थैली में दो किलो 600 ग्राम गांजा मिला, जिसकी कीमत 28,000 रु है। संजय नगर बाराद्वार सक्ति निवासी चंद्रप्रभा सिद्धार्थ और मन्नू चौक टिकरापारा निवासी अनीश गुप्ता ने बताया कि उन्हें यह गांजा कोटा गनियारी निवासी विनोद कुमार ने बेचने के लिए दिया है। पुलिस ने गांजा के साथ स्कूटी को भी जप्त करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर रही है, तो वही सरगना विनोद कुमार की भी पुलिस तलाश कर रही है।