कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच छत्तीसगढ़ ने मनाया मकर संक्रांति पर्व

बिलासपुर।
समाज सेवा मे अग्रणी कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच छत्तीसगढ़ द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी मकर संक्रांति पर्व आशीर्वाद भवन लोखंडी मे मनाया गया।
मंच के प्रदेश संगठन सचिव सुदेश दुबे साथी ने बताया कि इस अवसर पर भगवान् श्री परशुराम जी , गोस्वामी तुलसीदास जी एवं आदिशंकराचार्य के पूजन एवं महाआरती से कार्यक्रम की शुरुआत हुई ।
मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शैलेश पान्डेय ने बैसवारी मे अपना उद्बोधन दिया। उन्होंने सभी को मकर संक्रांति पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं नवनिर्मित आशीर्वाद भवन मे साउंड व्यवस्था हेतु एक लाख रुपये देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने कहा यहाँ आकर परिवार के बीच होने का एहसास होता है।
मंच के प्रदेश सचिव राजेश पान्डेय ने अपने उद्बोधन मे विकास की जानकारी दी।
महिला मंच प्रदेशाध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा ने मकर संक्रांति पर्व पर कविता के माध्यम से शुभकामनाएं दी ।


प्रदेशाध्यक्ष बी के पान्डेय ने भी बधाई दी।
जनवरी माह मे जन्म दिन वाले देवेंद्र बाजपेयी,माया बाजपेयी अमित तिवारी, सुदेश दुबे साथी को सम्मानित किया गया।
कु शिवानी तिवारी एवं कु अनुष्का तिवारी को बी के पान्डेय एवं बसंत बाजपेयी ने छात्रवृत्ति प्रदान की।
कार्यक्रम का संचालन आदित्य त्रिपाठी ने किया।
आभार प्रदर्शन सुदेश दुबे साथी ने किया ।
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से इ आलोक त्रिवेदी,, इं विशेषता त्रिवेदी,सुरेन्द्र तिवारी, शास्वत तिवारी, संजय मिश्र,भावना मिश्र, के एस अवस्थी, अनूप पान्डेय, मनोहरलाल मिश्र, सुनील दत्त मिश्र, दिनेश बाजपेयी,गोपाल तिवारी, महेश तिवारी, कमलेश मिश्र, राजेन्द्र मिश्र, आदित्य मिश्र, शरद शुक्ल, लक्ष्मी कान्त दीक्षित, जितेन्द्र पान्डेय, योगेश मिश्र,अविनाश पान्डेय,शिखा संदीप मिश्रा, सुनील बाजपेयी,डा किरण बाजपेयी,,शोभा बाजपेयी, प्रेमा पान्डेय सहित बड़ी संख्या मे सदस्य गण सपरिवार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!