

यूनुस मेमन

पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तालापारा की है। घायल राजकुमार केंवट का मोहल्ले के ही मुकेश टंडन और अर्जुन के साथ पुरानी दुश्मनी चल रही थी। इसी वजह से 12 जनवरी को मुकेश टंडन और अर्जुन ने राजकुमार केंवट पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोटे आयी। गंभीर अवस्था में उसे सिम्स में भर्ती किया गया, जहां उसका ऑपरेशन भी हुआ है । अब भी उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इधर शहर में हो रही लगातार चाकू बाजी की घटनाओं ने पुलिस के लिए भी चुनौती पैदा कर दी है।