
आकाश मिश्रा

कुछ लोगों ने गुंडागर्दी और बदमाशी को अपना स्टेटस बना लिया है। ऐसे लोगों के हौसले पस्त करने के लिए सीपत पुलिस ने गंभीर धाराओं के तहत उनकी गिरफ्तारी की है । बाजार पारा सीपत निवासी विनोद कुमार सूर्यवंशी के घर 13 जनवरी की रात अचानक गली मोहल्ले के बदमाश लड़के पहुंच गए और गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे ईंट पत्थर से मारपीट शुरू कर दी। यह बदमाश घर का दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुस गए और जान से मारने की धमकी देते हुए खूब मारपीट की। इन लोगों ने घर में रखे स्कूटी, मोटर पंप, बिजली का मीटर भी तोड़फोड़ दिया। काफी देर तक यह लोग बलवा करते रहे
पुलिस में शिकायत के बाद पुलिस ने विकास वर्मा, आशीष साहू, निकेश वर्मा, प्रकाश वर्मा, रोशन खरे और यश खरे को विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है, जिनमें 14 साल की सजा का प्रावधान है।