
यूनुस मेमन

बिलासपुर के कर्बला में रहने वाले शेख अकरम ने सोशल मीडिया पर चाकू के साथ वाली अपनी तस्वीर स्टेटस में लगाई थी। इसी दौरान पुलिस को पता चला कि बदमाश शेख अकरम चाकू लेकर कर्बला चौक कोदू होटल के पास आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है। तुरंत पुलिस ने दबिश देकर कुम्हार पारा कर्बला में रहने वाले 18 साल के शेख अकरम को धर दबोचा, जिसके पास से एक चाकू जप्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
