टिफिन सेंटर चलाने वाली महिला पर साइको आशिक ने किया चाकू से 13 वार

यूनुस मेमन

सरकंडा के बंगाली पारा में रहने वाली 30 वर्ष की नीलू कश्यप का अपने पति से तलाक हो गया है, जिसके बाद वह बंगाली पारा में किराए का मकान लेकर अपने 10 साल के बेटे के साथ रहती थी। नीलू कश्यप टिफिन सेंटर चला कर अपना गुजर बसर कर रही थी। बताते हैं कि नए सिरे से अपनी जिंदगी की शुरुआत करने के लिए वह विवाह करना चाहती थी। इसी दौरान उसकी बातचीत सनत कश्यप नाम के युवक से भी हुई थी लेकिन उसकी सनक की वजह से नीलू ने उससे दूरी बना ली थी, जिसके बाद से सनत कश्यप बार-बार उसे परेशान कर रहा था। इसकी शिकायत भी सरकंडा थाने में की गई थी पुलिस ने उसके परिजनों को समझाया था और लगा कि मामला शांत हो गया।

इधर शुक्रवार को भी नीलू कश्यप को शक था कि सनत कश्यप उस पर हमला कर सकता है। वह इस विषय में भाजपा नेता धनंजय गोस्वामी से मोबाइल पर बात कर ही रही थी कि तभी साइकिल में सवार होकर सनत कश्यप वहां पहुंचा और उसने एक के बाद एक चाकू से ताबड़तोड़ हमले कर दिए। नीलू चीखती चिल्लाती रही, तुरंत मौके पर लोग पहुंचे तो सनत भाग खड़ा हुआ। इसके बाद नीलू कश्यप को इलाज के लिए सिम्स में भर्ती किया गया है, जहां उससे मुलाकात करने नारी शक्ति टीम की सदस्य पहुंची, जिन्होंने बताया कि नीलू कश्यप पर हैवान की तरह सनत कश्यप ने 13 बार चाकू से वार किया है , जिससे वह लहूलुहान हो गई। इधर इस हादसे के बाद नीलू कश्यप दहशत में है। उसे लग रहा है कि सनत कश्यप उसकी जान ले लेगा, जिससे मुलाकात कर नारी शक्ति टीम से उसे भरोसा दिलाया है और पुलिस से भी साइको हमलावर सनत कश्यप को गिरफ्तार करने की मांग की है, साथ ही उसे सख्त से सख्त सजा देने की मांग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!