

बिलासपुर पुलिस अवैध नशे के कारोबार के साथ अवैध कबाड़ के कारोबार के खिलाफ भी सख्त है। पुलिस को मूखबीर से सूचना मिली थी कि खपरगंज कल्लू बाड़ा के पास संतोष यादव के गोदाम में अवैध कबाड़ रखा हुआ है। पुलिस ने उसके ठिकाने पर छापा मारा तो आरोपी कबाड़ का बिल पेश नहीं कर पाया, ना ही उसके पास कबाड़ व्यवसाय करने के लिए गुमास्ता लाइसेंस मौजूद था । इसके बाद पुलिस ने उसके पास से 40 किलो लोहे का कबाड़, 50 किलो लोहे का एंगल ,60 किलो स्क्रैप, 60 किलो कूलर जाली मिलाकर कुल 210 किलो कबाड़ जप्त किया जिसकी कीमत ₹4500 है। पुलिस ने आरोपी खपड़गंज कल्लू बाड़ा निवासी संतोष यादव को अवैध कबाड़ बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।