यूनुस मेमन
शुक्रवार को संस्कंडा थाना क्षेत्र में एक ही दिन तीन चाकू बाजी की घटनाएं हुई ,जिसने विभाग की नींद खोल दी। इसके बाद थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाते हुए बड़े पैमाने पर धर पकड़ की। इस दौरान दो आरोपियों के कब्जे से एक चाकू और एक तलवार जप्त किया गया। पुलिस की पेट्रोलिंग और स्ट्रीट भ्रमण की टीम ने अशोकनगर पानी टंकी के सामने में रोड में चाकू लेकर लोगों को डराने वाले बदमाश को पकड़ा । इसी प्रकार बंधवा पारा चौक के पास जनक मरकाम नाम के व्यक्ति को तलवार के साथ पकड़ा गया। पुलिस की टीम ने अशोक नगर पानी टंकी के पास रोहन बंसोड़ उर्फ रोहित को पकड़ा, जिसके पास से चाकू बरामद हुआ ।इसी प्रकार थाना क्षेत्र में अशांति बनाने वाले बदमाश राहुल कश्यप ,चंद्रशेखर, सूरज यादव के खिलाफ भी पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है।