

जूना बिलासपुर वार्ड नबंर 35 में किलावार्ड बनियापारा में ठेकेदार राहुल साहू द्वारा नाली का निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन गुणवत्ताहीन नाली निर्माण के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। निर्माण के दौरान न तो सही ढंग से नाली की सफाई कराई गई और ना ही निर्माण के दौरान गुणवत्ता का ध्यान रखा गया। निर्माण के दौरान मुहल्ले के एक परिवार को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से उनकी घर के पास नाली को सही ढंग से बनाकर स्लैब से ढंक दिया गया है। वहीं उनके घर से पहले नाली में जाली लगा दिया गया है। जिससे कचरा जमा होने के कारण नाली में पानी भरे होने व दुर्गंध के कारण लोगों को परेशानी हो रही है।
गुणवत्ताहीन नाली निर्माण के कारण पानी बहाव न होने के कारण जमा पानी के कारण मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। वहीं खुले गली में ही निर्माण के दौरान एक चेंबर को खुला छोड दिया गया है। जहां लोग पेशाब करते रहते है। जिससे महिलाओं को आने जाने में परेशानी होती है।

पहले कहा जाली नहीं लगवाया अब हटाने से किया इंकार
नाली में जाली लगाने के संबंध में जब ठेकेदार राहुल साहू से चर्चा की गई तो उन्होंने नाली में जाली नहीं लगाने की बात कही और जब उसे जाली लगे होने की बात कही गई तो उन्होंने उसे जल्द हटवाने की बात कही पर बाद में इंजीनियर मैडम द्वारा जाली हटाने से मना करने की बात कहकर जाली हटाने से इंकार कर दिया। जिससे प्रभावितों में आक्रोश है। वार्ड वासी सही तरीके से नाली निर्माण और नियमित साथ सफाई के साथ नाली को ढंके जाने की मांग कर रहे हैं, जिन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से लेकर कलेक्टर तक से इसकी शिकायत की है। इस मुद्दे पर दर्जनों बार शिकायत के बावजूद किसी तरह की कार्रवाई न होने से क्षेत्र के नागरिक आक्रोशित है और यह गुस्सा आगामी निगम चुनाव में प्रत्याशियों पर उतर सकता है।

