श्री राम जन्मभूमि अयोध्या मैं भव्य मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 22 जनवरी 2024 सोमवार को होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने विशेष स्वच्छता अभियान के तहत सभी तीर्थ क्षेत्र एवं मंदिर पूजा स्थल पर झाड़ू लगाना, साफ-सफाई करना, प्लास्टिक चुनना, डस्टबिन रखना एवं रंग रोहन करना अपने-अपने क्षेत्र में जो भी मंदिर पूजा स्थल आते हैं 2 से 3 घंटे एक-एक मंदिर का स्वच्छता अभियान चलाना है टीम बनाकर आवश्यक रूप से इस कार्य को करने का आव्हान किये थे। इसके तहत बिलासपुर तेलुगू समाजम ने रेल्वे परिक्षेत्र बुधवारी बाजार में स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्रांगण, परिसर एवं परिसर के आस-पास के क्षेत्र में साफ-सफाई किये। इस मंदिर के साफ-सफाई के अभियान में तेलुगू समाजम के सम्मानीयजन एवं महिलायें भी उपस्थित थे जिसमें सर्वश्री बी वेणुगोपाल राव, के वेंकेट राव, श्रीमती आर.विभाराव, जी रविकन्ना, टी सूर्या राव (नागू), व्ही रवि, डी कृष्णा राव, डॉ एम एस राजू, एम समीर, ए रामबाबू, एन रमन्ना मूर्ति, व्ही शंकर राव, ई जर्नाधन राव, अरविंद, ए गणपति राव, रवि, व्ही मधुसूदन राव, एस श्रीनिवास राव, बी शंकर राव, श्रीमती डी आशा, श्रीमती लीला रानी, श्रीमती सवित्री, एवं तेलुगू समाजम के सदस्यगण उपस्थित थे।