कोनी स्थित मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के स्वशासी समिति में सदस्य नियुक्त किये जाने पर डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार दास का पाटलिपुत्र नगर में हुआ आतिशी स्वागत

बिलासपुर के कोनी में निर्मित 11 मंजिला मल्टी  सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निर्माण 200 करोड़ की लागत से किया गया है। यह पूरे संभाग का सबसे अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्जित अस्पताल है, जिसका वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धन्वंतरि जयंती पर पिछले वर्ष 29 अक्टूबर को किया था।

यह अस्पताल केवल बिलासपुर ही नहीं बल्कि सरगुजा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को उच्च स्तर की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएगी। अब यहां के मरीजों को इलाज के लिए दूर दराज नहीं जाना पड़ेगा। इसी अस्पताल परिसर में अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल का भी निर्माण किया जा रहा है। फिलहाल यहां 4 विभागो की ओपीडी जारी है। जल्द ही यहां आईपीडी शुरू करने की योजना है।

इस अस्पताल में अत्याधुनिक संसाधन जुटाने के साथ कुशल चिकित्सकों की भर्ती की लिए मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल स्वशासी समिति का गठन किया गया है, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की अध्यक्षता में डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार दास को भी समिति का सम्मानित सदस्य नियुक्त किया गया है। मंगलवार को स्वशासी समिति की पहली बैठक में अन्य पदाधिकारियो के साथ डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार दास भी सम्मिलित हुए और आगामी कार्य योजनाओं पर गंभीर चर्चाओं के बीच अपनी बात रखी।

डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार दास सरकंडा लोयोला स्कूल के पास स्थित पाटलिपुत्र नगर के निवासी है। डॉक्टर धर्मेंद्र दास की उपलब्धि से पूरा पाटलिपुत्र नगर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है । उन्हें आशा है कि उनके बीच रहने वाले डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार दास को मिली इस अहम जिम्मेदारी से एक ओर जहां बिलासपुर में निर्मित मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बेहतरी की ओर बढ़ेगा तो वही उन्हें भी स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त होगा।


डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार दास की इस उपलब्धि से आनंदित पाटलिपुत्र नगर समिति द्वारा डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार दास का मंगलवार शाम को नागरिक अभिनंदन किया गया। स्वशासी समिति की बैठक से लौटते धर्मेंद्र कुमार दास का पाटलिपुत्र नगर प्रवेश द्वार के पास आतिशी स्वागत हुआ। पाटलिपुत्र नगर समिति के पदाधिकारियो और नगर वासियों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। ढोल बाजे और आतिशबाजी के साथ डॉक्टर धर्मेंद्र दास अपने निवास पहुंचे, जहां आयोजित सभा में उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।


इस दौरान डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार दास ने बताया कि बिलासपुर में निर्मित शासकीय सुपर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल पूरे संभाग के लिए उम्मीद की किरण है, जहां आम लोगों को भी उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि उन्हें मिली यह जिम्मेदारी उनके जीवन की सबसे महत्वपूर्ण और गौरवपूर्ण उपलब्धि है। इसके लिए उन्होंने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि उन्हीं की देन है और इसका सारा श्रेय केवल उनका है, जिन्होंने उन्हें इस योग्य समझा । डॉक्टर दास ने बताया कि वे पूर्ण प्रयास करेंगे कि वे समाज और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में मिली उपलब्धि हेतु पूरे समर्पण और निष्ठा के साथ कार्य करेंगे, साथ ही उन्होंने इस उपलब्धि के लिए अपने आसपास मौजूद हर उस व्यक्ति के प्रति आभार व्यक्त किया जो इस सफर में उनके सहयोगी रहे हैं। उन्होंने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में किसी भी छोटी बड़ी आवश्यकता के लिए वे कभी भी बेझिझक उनसे संपर्क कर सकते हैं । वे यथासंभव लोगों की मदद करेंगे।

आपको बता दे कि डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार दास होम्योपैथी चिकित्सक है। साथ ही वे एक प्रतिष्ठित बिल्डर भी है। पाटलिपुत्र सांस्कृतिक विकास मंच के वर्तमान अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार दास भारतीय जनता पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक भी है, जिनके लिए स्वशासी समिति में मिली जिम्मेदारी एक बड़ी उपलब्धि के साथ ऐसा दायित्व भी है जिसका उन्होंने पूरी ईमानदारी से निर्वहन करना करने की इच्छा जाहिर की है।

इस अवसर पर बिनोद कुमार श्रीवास्तव, वर्मा जी ,अमित झा, राजेश पटेल, डीके सिंह, ओपी सिंह, राजपूत, सोलंकी, शरद , किशोर, द्वारिका आदि उपस्थित रहे।

More From Author

सहकर्मी महिला टीचर के साथ बलात्कार करने के आरोप में हुआ चर्चित अनीश मसीह गिरफ्तार, आरोपी पर पहले भी अन्य युवतियों को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के प्रयास का लग चुका है गंभीर आरोप

हिंदू युवक के सामने पत्नी ने रखी शर्त, बच्ची और पत्नी को साथ रखना है तो बनना ही पड़ेगा ईसाई, बिलासपुर में धर्मांतरण का एक और पेचीदा मामला आया सामने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।