
इंस्टाग्राम से हुई दोस्ती बलात्कार पर आकर खत्म हुई । मस्तूरी क्षेत्र में रहने वाली युवती की दोस्ती इंस्टाग्राम के माध्यम से कर्रा बंजर पारा, मस्तूरी निवासी 24 वर्षीय पप्पू निषाद से हुई थी। दोनों पिछले 6 माह से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। इस बीच पप्पू ने कई बार युवती को शादी करने की बात पर यकीन दिलाया। इसी बीच 2 जनवरी को युवक अपनी कथित प्रेमिका को शादी करने के बहाने अपने मौसी के घर ले गया जहां उसने पहले युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए और फिर मन भर जाने पर शादी से ही इनकार कर दिया और वहां से भाग गया।
किसी तरह युवती अपनी मौसी के घर आई और फिर पूरे मामले की जानकारी अपने माता-पिता को दी, जिन्होंने मस्तूरी थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई । पुलिस ने गुरुवार को बलात्कार के आरोप में पप्पू निषाद को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है। आजकल की पीढ़ी इंस्टाग्राम की दोस्ती पर यकीन कर अपना पूरा जीवन दांव पर लगा देती है और अक्सर उन्हें इसी तरह के छलावे मिलते हैं।