


दोस्तों के साथ पार्टी करने के बाद निकले एमराल्ड होटल के ड्राइवर की लाश सरकंडा थाना क्षेत्र के चिंगराजपारा में मौजूद एक नाले में मिली। हालांकि मृतक के शरीर पर किसी हथियार से हुई चोट के निशान नहीं है। ग्राम बड़ेला निवासी 28 वर्षीय अमित वस्त्रकर पुराना बस स्टैंड के पास टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित होटल एमेरल्ड में ड्राइवर था। रविवार की रात होटल के स्टोर मैनेजर रमेश के घर पर उसने अपने चार-पांच कर्मचारी साथियों के साथ पार्टी मनाया। इसके बाद वह वहां से निकाला लेकिन होटल नहीं पहुंचा। उसका फोन भी स्विच ऑफ बता रहा था। उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज कर पुलिस उसे ढूंढ ही रही थी कि मंगलवार शाम को चिंग राजपारा मुक्तिधाम के पास नाले में उसकी लाश मिली। अमित मुंह के बल नाले में पड़ा हुआ था। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट होने की बात कह रही है। संभव है कि शराब के नशे में वह नाले में गिर पड़ा हो। मृतक अमित पिछले 5 सालों से होटल में काम कर रहा था। वह होटल के मालिक के कार के साथ दूसरी गाड़ी भी चलाता था।

