

रायगढ़ : कैंसर जागरूकता रैली का उद्देश्य, कैंसर के जोखिमों, जांच के महत्व और उपचार के विकल्पों के बारे में जागरूकता बढ़ाने का है। अपोलो कैंसर सेंटर बिलासपुर की इस व्यापक कैंसर जागरूकता मुहिम को शासकीय स्वास्थ्य विभाग रायगढ़ , पुलिस विभाग, कलेक्ट्रेट, शासकीय एवम् गैर शासकीय संस्थानों, शिक्षण संस्थाओं एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों का पूरा सहयोग मिल रहा हैं।
जागरूकता ही बचाव हैं: अपोलो कैंसर सेंटर के कैंसर विशेषज्ञ डॉ. सार्थक मोहरिर ने बताया कि कैंसर पर जीत संभव है अगर सही समय पर जांच और संपूर्ण इलाज कराया जाए, इसके लिए उन्होंने कहा कि स्वयं की जांच और किसी भी असमान्य लक्षण होने पर विशेषज्ञ की सलाह ली जाए तो कैंसर के भयावह परिणाम से निजात पा सकते हैं।
इस जागरूकता रैली में महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि दुनियां और भारत में स्तन कैंसर के मामले बहुत हैं , इससे बचने के लिए नियमित स्व परीक्षण बहुत अच्छा विकल्प है साथ साथ मैमोग्राफी और नियमित स्वास्थ्य परीक्षण अति आवश्यक है। उन्होंने टॉकपिंक पर जोर देते हुए कहा कि महिलाएं को फैशन ट्रेंड के साथ अपने स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं पर भी बात करने की आवश्यकता है।

माननीय सांसद श्री राजा देवेंद्र प्रताप सिंह ने महिलाओं में होने वाले कैंसर के विरुद्ध अपोलो कैंसर सेंटर की जागरूकता मुहिम को सराहनीय बताया एवं प्रारंभिक जांच एवं उपचारों में देर नहीं करने पर जोर दिया। उन्होंने इस बीमारी को लेकर जन जागरण को जागरुक होने और नशे छोड़ने, स्वस्थ दिनचर्या व सही खानपान अपनाने की अपील की।
मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र कुमार चंद्रवंशी ने अपोलो कैंसर सेंटर के साथ कैंसर जागरूकता को समाज के हर कोने तक पहुंचाने के लिए सबकी सहभागिता और सजगता की अपील की और इस कार्यक्रम में 200 से अधिक मितानिनों को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर अपोलो कैंसर सेंटर बिलासपुर के अधिकारियों ने बताया कि जागरूकता मुहिम देश के हर हिस्से में अपोलो कैंसर सेंटर द्वारा चलाया जा रहा है और छत्तीसगढ़ के हर जिले में व्यापक कैंसर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन अपोलो कैंसर सेंटर बिलासपुर करने के लिए प्रतिबद्ध है।
अपोलो कैंसर सेंटर न केवल कैंसर के संपूर्ण इलाज की सुविधा प्रदान करता है साथ साथ अपने सामाजिक दायित्वों का भी संपूर्ण निर्वहन कर रहा है।
आज की इस विशाल रैली में रायगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना के विश्वविद्यालय कॉर्डिनेटर प्रोफेसर डॉ. सुशील इक्का, जिला कॉर्डिनेटर भोजराज पटेल एवं कैडेट्स, विप्र फाउंडेशन के अध्यक्ष विजय शर्मा एवं सचिव के साथ समस्त सदस्यों , विप्र फाउंडेशन महिला विंग,लायंस क्लब के अध्यक्ष रामनिवास मोडा, रोटरी क्लब, सिंधी समाज, मराठी समाज, ओपी जिंदल वूमेन क्लब, ब्रह्मकुमारीज आध्यात्मिक संगठन, विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों एवं रायगढ़ के मितानिनों, और अपोलो के विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारीयों की सहभागिता रही ।
संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान विप्र फाउंडेशन रायगढ़ की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही।
