बिलासपुर भाजपा जिला अध्यक्ष की घोषणा, दीपक सिंह शहर और मोहित जायसवाल संभालेंगे ग्रामीण क्षेत्र

रविवार को कई जिलों के भाजपा अध्यक्ष चुनाव के बाद सोमवार को भाजपा कार्यालय में बिलासपुर जिला अध्यक्ष का चयन किया गया। गहमागहमी के बीच अंततः दीपक सिंह शहरी जिला अध्यक्ष बनाए गए, वहीं ग्रामीण क्षेत्र की जिम्मेदारी मोहित जायसवाल को मिली है । इधर प्रदेश प्रतिनिधि के तौर पर भूपेंद्र सवन्नी,रामदेव कुमावत, राजा पांडे, गुलशन ऋषि, रजनीश सिंह , डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी, रुकमणी कौशिक, मनोहर सिंह राज और प्रदीप कौशिक को अवसर मिला है। भाजयुमो के तेजतर्रार नेता और विधायक अमर अग्रवाल के करीबी दीपक सिंह को जिला अध्यक्ष शहरी बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में खूब उत्साह देखा जा रहा है, जिन्होंने फूल मालाओं से दीपक सिंह का स्वागत किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!