
यूनुस मेमन

कीर्ति नगर तिफरा निवासी 45 वर्षीय राजू दास मानिकपुरी 21 नवंबर की शाम अपने मोटरसाइकिल यामाहा R15 क्रमांक सीजी 10 BV 7975 से अपने ग्राम कड़ार गया था। वहां उसने जमकर शराब पी और फिर उसकी हालत ऐसी हो गई कि वह मोटरसाइकिल चला कर घर लौटने लायक नहीं रहा। जिसके बाद उसने अपनी मोटरसाइकिल तालाब के पास खड़ी कर वहीं सो गया।
जब उसकी तंद्रा टूटी तो देखा कि मोटरसाइकिल तो गायब है। उसने आसपास मोटरसाइकिल की तलाश की लेकिन नहीं मिला तो फिर इसकी रिपोर्ट चकरभाठा थाने में दर्ज कराई।

जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी गई R15 मोटरसाइकिल को ग्राम सिलतरा में काम करने वाला एक व्यक्ति चलाता देखा गया है। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा तो कुरेली निवासी खेमचंद उर्फ राहुल दिनकर ने बताया कि ग्राम टेकारी मस्तूरी निवासी आशीष उर्फ गोल्डी और प्रकाश यादव ने 21 नवंबर की शाम ग्राम कड़ार तालाब के पास से इस मोटरसाइकिल को चोरी किया था और फिर उसे कुरेली बिल्हा निवासी खेमचंद उर्फ राहुल दिनकर को बेच दिया था। चोरी का मोटरसाइकिल खरीदने वाले खेमचंद उर्फ राहुल दिनकर के कब्जे से मोटरसाइकिल बरामद कर चोरी करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है । चोरी गई मोटरसाइकिल के कीमत करीब 2 लाख रुपए बताई जा रही है । पुलिस ने इस मामले में ग्राम टेकारी मस्तूरी निवासी आशीष उर्फ गोल्डी टंडन , प्रकाश यादव उर्फ पकलू और कुरेली बिल्हा निवासी खेमचंद उर्फ राहुल दिनकर को गिरफ्तार किया है।
