
यूनुस मेमन

घर के सामने बैठकर शराब पीने से मना करना जीजा साले को महंगा पड़ गया। बदमाशों ने उन पर जानलेवा हमला किया। दीनदयाल कॉलोनी में रहने वाले आशु पाल का लोखंडी में निर्माणाधीन मकान का काम चल रहा है। नवंबर महीने में उनके मकान में बिजली फिटिंग का काम चल रहा था। इस दौरान वे अपने साले गुड़गांव निवासी रविपाल के साथ लोखंडी स्थित नए मकान में खड़े होकर बिजली फिटिंग का काम देख रहे थे।
इसी दौरान मकान के पास ही रहने वाले रहने वाला शुभम सिंह अपने दोस्त दीनदयाल कॉलोनी निवासी अभय सिंह के साथ बैठकर शराब पी रहा था। आशु पाल और रवि पाल ने उन्हें वहां से जाने और कहीं और शराब पीने के लिए कहा तो दोनों बदमाश तैश में आ गए और उन्होंने गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान दोनों ने ही अपने पास मौजूद धारदार हथियार से हमला भी किया। उस समय तो पुलिस ने दोनों के खिलाफ मारपीट का मामूली अपराध पंजीबद्ध किया था लेकिन मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर जीजा साले पर जानलेवा हमला करने की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस ने मामले में बीएनएस की धारा 109 , 1 जोड़कर फरार आरोपी अभय सिंह और शुभम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
