
आकाश मिश्रा

श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के पूर्व शनिवार संध्या बिलासपुर में नगर कीर्तन निकाला गया, जिसका जगह-जगह फूल मालाओं से और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर गुरु नानक स्कूल स्थित महाराणा रणजीत सिंह हॉल में दो दिवसीय कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।

सिख धर्म के दशम गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व से पूर्व शनिवार को गोड़ पारा स्थित सेंट्रल गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में संगत शामिल हुई ।सफाई का संदेश देते हुए आगे आगे चल रहे समूह पूरे रास्ते की सफाई और जल का छिड़काव चल रहे थे, जिनके पीछे खास बैंड, डीजे , गतका दल , बग्घी, बैंड पार्टी, सफाई गाड़ी, निशान साहिब, पंज प्यारे साहिबान, श्री गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी और महिलाएं कीर्तन करती चल रही थी। श्री गुरु ग्रंथ साहिब की सरपरस्ती और पंज प्यारों की अगवाई में निकले नगर कीर्तन में बच्चों का गतका आकर्षण का केंद्र रहा। पूरे रास्ते महिला पुरुष और श्रद्धालु पूरे जोश के साथ कीर्तन करते चल रहे थे।

श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर निकले नगर कीर्तन में गतका ग्रुप का हैरत अंगेज कारनामा और उनका जोश देखते ही बन रहा था। रास्ते भर जगह-जगह पुष्प वर्षा कर इस नगर कीर्तन का स्वागत किया गया।इस अवसर पर यहां खूब आतिशबाजी की गई, साथ ही नगर कीर्तन में शामिल श्रद्धालुओं के लिए बिस्कुट, नमकीन, फल, हलवा, पानी आदि की सेवा प्रदान की गई।

सेंट्रल गुरुद्वारा गोड़पारा से निकलकर सदर बाजार, गोल बाजार , गांधी चौक होते हुए नगर कीर्तन दयालबन्द गुरुद्वारा पहुंची। इस नगर कीर्तन में बुजुर्गों और बच्चों के लिए ई रिक्शा की भी व्यवस्था की गई थी। शनिवार संध्या पूरा शहर गुरु कीर्तन से गूंज उठा
विधायक अमर अग्रवाल ने किया स्वागत

श्री गुरु गोविंद सिंह जी के पावन प्रकाश पर्व से पूर्व शनिवार को सेंट्रल गुरुद्वारा गोड़पारा से नगर कीर्तन जुलूस निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। पूरे रास्ते को बुहारते हुए सफाई का संदेश देते गुरु नाम जपते संगत का रास्ते भर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। जगह-जगह स्टॉल लगाकर उन्हें नाश्ते पानी की सेवा दी गई । इसी कड़ी में गांधी चौक पर विधायक अमर अग्रवाल और उनके समर्थकों ने भी पुष्प वर्षा कर नगर कीर्तन का स्वागत किया। श्री अग्रवाल और उनके समर्थको ने पंज प्यारों को पुष्प हार पहनाया और श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आगे मत्था टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने श्री गुरु गोविंद सिंह जी की वीरता, त्याग और बलिदान की चर्चा करते हुए उनके प्रति अपना आदर प्रकट किया। गांधी चौक पर नगर कीर्तन का स्वागत करने वालों में पूर्व महापौर किशोर राय, अमरजीत सिंह दुआ,पूर्व पार्षद रंगा नादम आदि उपस्थित रहे।

