


सेंट जेवियर्स हाई स्कूल सरकंडा में दिनांक 3 जनवरी 2025 को वार्षिक खेल उत्सव का बहुत धूमधाम से आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ एथलेटिक एसोसिएशन के सेक्रेटरी अमरनाथ सिंह ने सरस्वती माता के सामने दीप प्रज्वलित करके किया। शाला के सभी सदन के बच्चों द्वारा मार्च पास्ट किया गया तथा मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। स्पोर्ट्स कैप्टन द्वारा मशाल प्रज्वलित कर वार्षिक खेलकूद का शुभारंभ किया गया। शाला के बच्चों द्वारा मनभावन गीत व नृत्य प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जिसमें 50 मीटर व 100 मीटर दौड़, सैक रेस , फ्रॉग रेस , हॉपिंग रेस, गोला फेक आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बहुत ही उत्साहपूर्वक भाग लिया।

मुख्य अतिथि अमरनाथ सिंह ने बच्चों में खेलकूद की भावनाओं को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया तथा खेलकूद का जीवन में आवश्यकता का महत्व बताया। शाला के मैनेजमेंट मेंबर्स बी .वी. महाता एवं डायरेक्टर सुश्री लेखाश्री पटनायक ने खेलकूद के महत्व को बताते हुए कहा कि खेल सिर्फ हमारे शारीरिक एवं मानसिक विकास ।को ही नहीं बल्कि हमारे आत्मविश्वास को भी बढ़ाते हैं। उन्होंने खेलकूद में सभी बच्चों से बढ़-चढ़कर भाग लेने की भी अपील की। शाला के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ स्टाफ की दौड़ का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने उत्साह से भाग लिया। अंत में शाला की प्राचार्य सुश्री शाइस्ता बेगम ने खेलकूद की सभी प्रतियोगिताओ में प्रथम आए ‘कलाम सदन ‘ को शील्ड प्रदान की। तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओ व बच्चों का आभार व्यक्त किया।
