

पुलिस ने कहा, नियम तोड़कर सड़क पर जन्मदिन ना मनाएं ,लेकिन कुछ लोगों को यह मजाक लगा। पुलिस ने कहा, शराब पीकर रात में कार चलाते हुए हुडदंग ना करें, लेकिन कुछ लोगों को लगता है कि वे रातों के राजा है और शहंशाह की तरह वे अंधेरी रात में सड़कों पर निकल कर कुछ भी कर सकते हैं। अब ऐसे ही हुड़दंगियों पर नकेल कसने के लिए बिलासपुर पुलिस कमर कस चुकी है। सोशल मीडिया भी इसमें महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रही है।
तेज रफ्तार कार की खिड़की से बाहर निकलकर स्टंट करते वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया। पुलिस के लिए भला इस कार की पहचान करना कौन सा मुश्किल काम थी । पुलिस ने रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर कार चालक को ढूंढ निकाला। सड़क पर तेज रफ्तार से कार चलाने और खतरनाक ढंग से स्टंट करने पर चालक को नोटिस भेजकर तलब किया गया। नियम अनुसार उसके खिलाफ ₹3300 का चालान काटकर लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही की जा रही है, ताकि ऐसे अवांछित तत्वों पर नकेल कसा जा सके।
