हजरत सैय्यद इज्जत शाह र.अ. 34 वा सालाना उर्स पाक कल

यूनुस मेमन

रतनपुर,,,,,,हजरत सैय्यद इज्जत शाह र.अ. का सालना उर्स मुबारक हर साल की तरह इस साल भी 1 जनवरी बुधवार को बड़ी शानो शौकत से मानाया जाएगा।हजरत सैय्यद इज्जत शाह यंग इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष हाजी मो. अशरफ खान ने जानकारी देते हुए बताया की हजरत इज्जत शाह दरगाह मे सुबह 10 बजे गुस्ल व चादर पोशी की जाएगी 10.30 को परचम कुसाई 11 बजे, जलसा ए गौसूल वरा एवं 2.बजे कुल की फातिहा के बाद शाही आम लंगर का एहतमाम किया गया है जिसमें मुकर्रिए खुसुसी खतीबे अहले सुन्नत हजरत मौलाना सालाहुद्दीन साहब जेरे सादरत हाजी अय्यूब कादिरी हाजी मो. अनवर खान होगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!