बुधवारी बाजार से बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंच मार्ग को रेल अधिकारियों ने किया बंद, बुधवारी बाजार के पास जाम लगने की दी दलील, इस फरमान का व्यापारी और जनप्रतिनिधियों ने किया प्रबल विरोध

आलोक मित्तल

सड़क बन्द बिलासपुर रेल मंडल के तानाशाही पूर्ण रवैया की वजह से आम जनता के साथ-साथ रेलवे परिक्षेत्र में व्यापार करने वाले लोग भी खासे परेशान हैं रोजाना रेल मंडल के अधिकारियों के द्वारा तुगलकी फरमान की वजह से अब यहां व्यवस्थाएं चरमरा ने लगी है यही वजह है कि अब लोग रेल प्रशासन को कोसते नजर आ रहे हैं बुधवार को भी बिलासपुर रेल मंडल के द्वारा ऐसा ही एक तुगलकी फरमान निकाला गया जिसमें उन्होंने तर्क दिया कि बिलासपुर स्टेशन पहुंचने के लिए लोगों को अब डायवर्टेड रूट का इस्तेमाल करना होगा इसके लिए रेलवे ने स्टेशन से बुधवारी बाजार रेलवे नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट होते हुए तोरवा चौक और पावर हाउस को जोड़ने वाली सड़क को बंद कर दिया यही नहीं चुचुहियापारा होते हुए बिलासपुर रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाली सड़क को एंगल डालकर ब्लॉक कर दिया इससे यहां यातायात पूरी तरह से बंद हो गया

इसके पीछे रेलवे के अधिकारी तर्क दे रहे हैं कि इस सड़क पर ट्रैफिक काफी अधिक हो जाता है जिससे आवागमन में समस्या होती है यही वजह है कि इस तरह रूट को डायवर्ट किया जा रहा है लेकिन रेलवे के अधिकारियों को समझना होगा कि जिस मार्ग कि वह आवाजाही करने की बात कर रहे हैं उससे स्टेशन पहुंचने वाले लोगों को ही भारी दिक्कत होगी क्योंकि जो रूट तय किया गया है उसमें यात्रियों को स्टेशन पहुंचने में 5 से 7 मिनट का वक्त और लग जाएगा इससे उन्हें परेशानी होगी इस संबंध में जब रेलवे के द्वारा इस तरह की कार्रवाई की गई तो रेलवे परिक्षेत्र के व्यापारी जनप्रतिनिधि और आम जनता रेलवे के इस फरमान के विरोध में उतर आए और उन्होंने इसे हटाने की मांग करने लगे लेकिन उसके बाद भी रेलवे अपनी जिद पर अड़ा रहा लेकिन भारी विरोध के बाद इस निर्णय पर विचार करने का आश्वासन देते हुए वैकल्पिक व्यवस्था बनाने की बात कही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!