सेक्टर डी में रास्ता खोद दिए जाने के मामले में भिड़े दो कांग्रेस नेता

सेक्टर डी में आने- जाने के रास्ते को लेकर जारी विवाद में दो कांग्रेस नेता आपस में उलझ गए। दरअसल हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी मुआवजा नहीं मिलने से नाराज कॉलोनाइजर और कांग्रेस नेता शैलेंद्र जायसवाल ने सड़क को निजी जमीन बताकर आम लोगों का आना जाना बंद कर दिया था। इसे जेसीबी से खोद कर ब्लॉक कर दिया गया। रास्ता ब्लॉक हो जाने से जयसवाल कॉलोनी सहित आसपास के अन्य कॉलोनी में रहने वाले हजारों लोगों के सामने आने जाने की समस्या खड़ी हो गई । रास्ता बंद हो जाने से वे लोग मजबूरी में तिफरा बस्ती से आना जाना कर रहे थे लेकिन वहां सड़क खराब होने के चलते लोगों को परेशानी हो रही थी।

इधर बालाजी कल्याण समिति तिफरा सहित अन्य लोगों ने जिला प्रशासन से शिकायत की थी, जिसके बाद प्रशासन ने खोदी गई जमीन को पाट कर दोबारा रास्ता शुरू किया। इसी दौरान वहां कांग्रेस के पूर्व मंडी अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला भी पहुंच गए जिनका पूर्व पार्षद शैलेंद्र जायसवाल के साथ विवाद होने लगा। सड़क को खोद दिए जाने और फिर वापस पाटे जाने को लेकर दोनों अपना-अपना पक्ष रख रहे थे। इस दौरान गहमा गहमी बढ़ी तो बहस धक्का मुक्की तक पहुंच गई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब तक इसे लेकर क्षेत्र के नागरिक और शैलेंद्र जायसवाल के बीच ही विवाद था। यह विवाद अब राजेंद्र शुक्ला तक पहुंच गया। दो कांग्रेसियों के आपस में उलझ जाने का यह मामला सुर्खियों में है ।
इधर कॉलोनी के रहवासियों ने शिकायत की है कि आम रास्ते को जबरन बंद किया जा रहा है। उन्होंने कॉलोनाइजर पर कॉलोनी का विकास नहीं करने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि यहां लोगों ने अपने पैसे से सड़क , नाली, बिजली के खंबे लगवाए हैं। उन्होंने ईडब्ल्यूएस के बंधक 38 प्लॉट को बेचकर कॉलोनी का विकास करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
01:20