

गीतांजलि सिटी फेज 1 निवासी अजय कुमार पटेल 24 दिसंबर रात करीब 8:00 बजे अशोकनगर स्थित लालू बिरियानी सेंटर में डिनर करने गए थे। इस दौरान उन्होंने अपनी जेब से निकाल कर अपना मोटरोला कंपनी का ₹12,000 कीमती मोबाइल पास की कुर्सी में रख दिया था। भोजन करने के बाद जब वे उठे तो देखा की कुर्सी पर मोबाइल नहीं है। कोई अज्ञात चोर मोबाइल चोरी कर ले गया था, जिसकी शिकायत सरकंडा थाने में की गई। इधर पुलिस को मूखबीर से सूचना मिली की खमतराई में कोई व्यक्ति मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है। पुलिस ने तुरंत टीम बनाकर खमतराई रामा ग्रीन सिटी निवासी 20 वर्षीय गोविंद दास मानिकपुरी को पकड़ा तो उसके पास से चोरी गया मोटरोला कंपनी का मोबाइल बरामद हुआ, जिसे उसने लालू बिरियानी सेंटर से चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने मोबाइल बरामद करते हुए गोविंद दास मानिकपुरी को जेल भेज दिया है।
