

बिलासपुर-शहर के प्रमुख ज्वाली नाला के पास लोगों द्वारा शासकीय जमीन पर कब्जा करते हुए अवैध निर्माण किया गया था,जिसे आज नगर निगम ने हटा दिया। निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए निगम की टीम ने 31 अवैध निर्माण को तोड़ा जिसमें 5 बाऊण्ड्रीवाल और 26 मकान थे।

शनिवार की सुबह नगर निगम का अमला जिसमें भवन शाखा,अतिक्रमण विभाग और जोन क्रमांक 5 के अधिकारी कर्मचारी शामिल थे,इनके द्वारा पांच जेसीबी,बीस कटर मशीन, 10 डंपर और अन्य संसाधन समेत लेकर ज्वाली नाला पहुंचे। जहां चिन्हांकित अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई।

विदित है कि पूर्व में इन सभी अतिक्रमणकारियों को कब्जा हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया था पर अतिक्रमणकारियों द्वारा कब्जा नहीं हटाया गया। जिसके बाद नगर निगम ने कार्रवाई की।
