

बिलासपुर पुलिस ऑपरेशन मुस्कान चला रही है, जिसके तहत गुम बालक बालिकाओं को ढूंढ निकाला जा रहा है। इसी अभियान के तहत पचपेड़ी पुलिस ने गुजरात से तीन नाबालिक ढूंढ निकाले हैं। थाना पचपेड़ी के दो और बिल्हा के एक मामले में गायब नाबालिक अहमदाबाद गुजरात में पाए गए। इसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची, जिनके द्वारा नाबालिगों की सकुशल घर वापसी कराई गई है। तीनों को परिजनों के सुपुर्द किया गया है।
रतनपुर पुलिस ने भी ऑपरेशन मुस्कान के तहत दो नाबालिगों को ढूंढ निकाला है। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने एक वर्ष पहले गायब बालिकाओं का लोकेशन गुजरात के द्वारका और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पाया। इसके बाद पुलिस की टीम वहां पहुंची और गुम नाबालिगों को सकुशल लाकर परिजनों के हवाले किया।