पचपेड़ी क्षेत्र के पताई डीह मोड़ के पास तेज रफ्तार बाइक सवार पेड़ से जा टकराया, जिससे मौके पर ही उसकी जान चली गई, तो वहीं मोटरसाइकिल में पीछे बैठी उसकी पत्नी बुरी तरह जख्मी हो गई है। ग्राम लोहरसी में रहने वाला दुजराम सोनी अपनी पत्नी के साथ किसी काम से गया हुआ था, जो काम निपटाकर बाइक से अपने घर लौट रहा था। रास्ते में उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगे बबूल के पेड़ से जा टकराई, जिससे बाइक चला रहे दुजराम की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं बाइक में सवार उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हुई है। दुर्घटना स्थल पर लोगों ने डायल 112 की मदद से घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।