पैसों के लेनदेन के विवाद में दो भाइयों ने मिलकर कर दी हत्या

पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम पतई डीह में बबलू जांगड़े की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों धन्नु काठले और सुरेश काठले को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। मृतक और हत्यारो के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। धन्नू और सुरेश नाम के दोनों भाई अपने ही गांव के बबलू जांगड़े को लेबर सरदार से भट्ठा में काम करने बाहर जाने के लिए लगभग 60,000 रुपए दिलाए थे, लेकिन बबलू जांगड़े काम पर नहीं जा रहा था और ना ही रकम वापस कर रहा था।

इस बात को लेकर उनमें लगातार विवाद हो रहा था। गुरुवार सुबह भी करीब 9:00 बजे बबलू जांगड़े काठले बंधुओ के घर के पास पहुंचा तो इसी बात को लेकर उनमें झगड़ा शुरू हो गया। दोनों भाइयों ने लाठी, डंडा रॉड से बबलू जांगड़े की पिटाई कर दी। घायल अवस्था में बबलू को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई ।बबलू के भाई प्यारेलाल ने पुलिस को घटना की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने चंद घंटे में ही दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!