इन दिनों उपभोक्ताओं के घर लग रहे स्मार्ट मीटर आफत साबित हो रहे हैं। जिन उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट मीटर लगे है उनकी लगातार शिकायत आ रही है कि इस मीटर के लगते ही बिजली बिल में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई है तो वही मीटर लगाने के दौरान भी दुर्घटनाएं लगातार हो रही है।
बसंत विहार के अंबा पार्क में स्मार्ट मीटर लगाने के दौरान ठेकेदार का कर्मचारी करंट लगने से झुलस गया। हैरानी की बात यह है कि कर्मचारियों की मदद करने की बजाय पेटी कॉन्टैक्टर मौके से भाग खड़ा हुआ, जिसके बाद आसपास के लोगों ने ही उसे सिम्स में भर्ती कराया। बसंत विहार जोन के लिंगियाडीह राजकिशोर नगर में स्थित अंबा पार्क में स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा था। इस दौरान शॉर्ट सर्किट हो गई जिससे मीटर लगाने वाला पेटी कॉन्टैक्टर का कर्मचारी बहतराई निवासी रवि साहू 30 से 35% झुलस गया। शॉर्ट सर्किट की वजह से उस घर में भी धुंआ भर गया जिससे कर्मचारियों को भागते नहीं बना। इस हादसे में रवि साहू की छाती और कमर का हिस्सा झुलसा है। हादसे के बाद मदद करने की जगह ठेकेदार भाग खड़ा हुआ। इसके बाद आसपास के लोगों ने ही रवि को सिम्स पहुंचाया।
आपको बता दे कि बिलासपुर में स्मार्ट मीटर लगाने का ठेका जीनस कंपनी को दिया गया है जिसने अलग-अलग पेटी ठेकेदार को ठेके पर लगाया है। अप्रशिक्षित कर्मचारियों के साथ काम करने की वजह से अक्सर इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है। हैरानी की बात है कि इस घटना की जानकारी बिजली विभाग के अधिकारियों को भी नहीं है।