सरगुजा के ग्राम सकालो निवासी आलोक गुप्ता ईगल हंटर कंपनी में ऑपरेशन हेड है। यह कंपनी शराब दुकानों में आउटसोर्स से कर्मचारी उपलब्ध कराती है। आलोक 5 दिसंबर की रात करीब 10:00 बजे कर से रायपुर से अंबिकापुर जाने के लिए ड्राइवर सुमित विश्वास के साथ निकले थे। इससे पहले सरगुजा के जसविंदर सिंह ने बलरामपुर और सरगुजा जिले की सिक्योरिटी मनी 30 लाख रुपए लाल रंग के बैग में रखकर जमा करने के लिए उन्हें दिया था। यह बैग कार में ही था। बिलासपुर सकरी बाईपास के पास ड्राइवर सुमित विश्वास ने कार किनारे खड़ी कर दी ।रात करीब 1:00 बजे वह पेशाब करने के बहाने नीचे उतरा और रुपए से भरा बैग लेकर भाग निकला। अंधेरे की वजह से आलोक को कुछ समझ नहीं आया। जब समझ आया तो उन्होंने इसकी सूचना अपने साथी सावन गोयल और आयुष अग्रवाल को दी। दोनों मौके पर पहुंचे और फिर तीनों ड्राइवर सुमित के गांव सकालो पहुंचे लेकिन वह वहां नहीं था। इसकी शिकायत सकरी थाने में की गई है। यह अपने आप में एक अनोखा मामला है जिसका हल सकरी पुलिस निकालने का प्रयास कर रही है।