सरकंडा पुलिस को सूचना मिली थी कि महालक्ष्मी पैलेस परिसर मैदान में बहतराई के पास कुछ लोग फड़ लगाकर जुआ खेल रहे हैं। तुरंत पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची, जहां पांच जुआरी रंगे हाथ जुआ खेलते पकड़े गए। पुलिस ने उनके पास से ₹6050 जप्त किए हैं इस मामले में
01. नरेन्द्र कुमार टंडन पिता मोहनदास टण्डन निवासी श्याम नगर लिंगियाडीह जिला-बिलासपुर (छ0ग0)
02. राजू साहू पिता मोहन साहू निवासी भुजाजी चौक दाउपारा कोटा, थाना कोटा जिला बिलासपुर (छ.ग.)
03. जनक देवांगन पिता गीता प्रसाद देवांगन निवासी लिंगियाडीह काली मंदिर के पास सरकण्डा थाना सरकंडा
04. सुरेश मानिकपुरी पिता दिनेश मानिकपुरी निवासी लिंगियाडीह,थाना सरकण्डा।
05. मुन्ना धिरी पिता बल्लू धिरी निवासी लिंगियाडीह थाना सरकण्डा।
के खिलाफ कार्रवाई की है।
इधर सरकंडा पुलिस ने सूचना के बाद तलवार लहराते हुए लोगों को डराने धमकाने वाले गुरु घासीदास चौक चिंगराजपारा निवासी 19 वर्षीय दुर्गेश सूर्यवंशी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्यवाही करते हुए तलवार जप्त किया है।