तिलक नगर इलाके के कोनहेर गार्डन श्रीवास गली में अकेली रहने वाली महिला की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली है। इसके बाद मामले की जांच की जा रही है। यहां किराए के मकान में रहने वाली 44 वर्षीय जया सुखवंदन के पति वैभव गाडिया की 15 साल पहले ही मौत हो चुकी है । इसके बाद महिला अपने मां के साथ रहती थी, लेकिन माँ भी कुछ साल पहले चल बसी। जिसके बाद महिला अकेले ही इस घर में रहती थी। बताया जा रहा है कि महिला कोई काम नहीं करती थी लेकिन शहर में ही उसका एक भाई रहता है जो बैंक में काम करता है और वही महिला का खर्च उठता था।
आसपास के लोगों का कहना है कि पिछले चार-पांच दिनों से महिला नजर नहीं आई थी। शुक्रवार को उसके घर से तेज दुर्गंध निकल रही थी तो पड़ोसियों ने घर में जाकर देखा तो दरवाजा अंदर से बंद नहीं था। भीतर सोफे पर महिला की लाश पड़ी हुई थी जो 5 से 6 दिन पुरानी लग रही थी। लाश से तेज बदबू भी उठ रही थी तो वहीं उसके बाल झड़ चुके थे। सूचना मिलने पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची जिसने फॉरेंसिक टीम के साथ जांच कर फिलहाल कमरे को लॉक कर दिया है। शनिवार को पोस्टमार्टम और आगे की अन्य कार्रवाई की जाएगी। पुलिस फिलहाल यह बताने की स्थिति में नहीं है कि महिला की मौत सामान्य हुई है या फिर उसकी हत्या की गई है।