वैसे तो इस मौसम में लोग बाघ देखने टाइगर रिजर्व जाते हैं लेकिन जब गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के ग्राम परासी में अचानक टाइगर नजर आया तो लोगों की सांस थम गई। परासी गांव के निवासी मंगल प्रसाद केवट ने बाघ को अपने खेत में घूमते देखा, जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के मरवाही वन मंडल में बाघ की मौजूदगी से पूरा विभाग अलर्ट हो गया है ।हालांकि इस इलाके में पहले भी भालू और हाथियों की मौजूदगी आम थी, लेकिन यहां पहली बार बाघ देखा गया है। इसे असामान्य घटना माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह कोई नर बाघ है। इसके बाद ग्रामीणों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर उन्हें एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। वन विभाग की टीम भी 24 घंटे बाघ की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं । लगातार गस्त और गांव में मुनादी की जा रही है ताकि बाघ को आबादी क्षेत्र से दूर रखा जा सके । वन विभाग इस प्रयास में भी जुटा है कि बाघ को सुरक्षित जंगल में वापस भेजा जा सके, जिससे कि मानव और वन्य जीव संघर्ष को रोका जा सके।