प्रदेश सरकार के नवनियुक्त गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पद पर विशेषर पटेल ने आज मुख्यमंत्री तथा दो उपमुख्यमंत्री की मौजूदगी में पदभार ग्रहण किया।इस अवसर पर बिलासपुर से अखिल भारतीय संत समिति ,धर्म समाज छत्तीसगढ़ के प्रमुख तथा पीठाधीश्वर आचार्य डॉ. दिनेश जी महाराज ने भी पदभार ग्रहण समारोह में शामिल होकर गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष विशेषर पटेल को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। रायपुर में आयोजित कार्यक्रम शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, तथा विजय शर्मा ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर विशेषर पटेल को बधाई दी है। विशेश्वर पटेल को गौ सेवा आयोग का अध्यक्ष बनाए जाने पर अखिल भारतीय संत समिति एवं धर्म समाज छत्तीसगढ़ के प्रमुख एवं पीताम्बरा पीठाधीश्वर आचार्य डॉ दिनेश जी आचार्य ने खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय तथा प्रदेश मंत्रिमंडल के सदस्यों के प्रति आभार जताया है । दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम के सभा कक्ष में मुख्यमंत्री से मुलाकात भी की। आचार्य दिनेश चंद्र महाराज ने कहा है कि सरकार ने गौ सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले विशेषर पटेल को आयोग की जिम्मेदारी देकर आम जनता के हित में बड़ा फैसला लिया है ,प्रदेश सरकार बधाई की पात्र है। मुख्यमंत्री से चर्चा करते हुए आचार्य डॉ.दिनेश जी महाराज ने कहा है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि किसानों तथा आम जनता के हित में ग्रामीणों के पक्ष में गौसेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में वे अच्छा कार्य करेंगे। और इसे जनता को लाभ भी होगा। गौ माता की रक्षा होगी और कॉल गौठानों में भी गोपालको के लिए अच्छा काम होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी भी पूरी होगी। किसानों की अपेक्षाएं भी पूरी होगी। धर्म और संस्कृति धर्म समाज छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी उनकी नियुक्ति से काफी खुश हैं और प्रदेश सरकार के मुखिया विष्णु देव के प्रति आभार भी जताया हैं। आज शपथ ग्रहण समारोह में भारतीय जनता पार्टी के अनेक संत विद्वान जिनमें इस अवसर पर अखिल भारतीय संत समिति धर्म समाज छत्तीसगढ़ प्रमुख आचार्य डॉ. दिनेश जी महाराज, श्री बालक दास जी महाराज, श्री राजीवलोचन जी महाराज, आचार्य राकेश जी महाराज, साध्वी गिरिजेशनंदिनी स्वामी भजनानंद वनवासी सेवा आश्रम केन्दई जलप्रपात मोरगा कटघोरा, एवं भारी संख्या में भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता शामिल थे।
पदभार संभालने के बाद विशेषर सिंह पटेल ने कहा कि उनकी प्राथमिकता गौ माता को ‘राज्य माता’ का दर्जा दिलाना होगी। उन्होंने कहा, राज्य, समाज और जनता की खुशहाली गौ माता के कल्याण से ही संभव है। उन्होंने गौशालाओं के विकास, अनुदान में वृद्धि और आधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था पर जोर देते हुए हरसंभव प्रयास करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, प्रदेश में 125 गौशाला है, जहां प्रति गाय चारा के लिए 25 रुपए मिलता था, अब इसे 25 रुपए से बढ़ाकर प्रति मवेशी 35 रुपए मिलेगा। सीएम ने कहा, छत्तीसगढ़ में गौवंश की उत्तरोत्तर विकास होगी। गाय अकेला ऐसा प्राणी है, जिसका मलमूत्र सभी उपयोगी है। समुद्र मंथन में अन्य चीजों के साथ कामधेनु भी निकला था।गुजरात के अमूल की तरह छत्तीसगढ़ में देवभोग ब्रांड है।इसे और बेहतर करने का प्रयास करेंगे।