भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य और अविभाजित मध्य प्रदेश में पार्टी के साख को जन जन तक प्रतिस्थापित करने वाले भाजपा के छत्तीसगढ़ शासन में पूर्व डिप्टी स्पीकर ओर अनेकों बार विधायक रहे बद्रीधर दीवान के जयंती पर जिला भाजपा कार्यालय ओर बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला के पर उनकी तैल चित्र का अनावरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई बद्रीधर दीवान का नाम प्रदेश के उन नेताओं में शुमार है जिन्होंने जनसंघ के जमाने से लेकर लगभग छः दशक तक पार्टी में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई वे पूर्व में सीपत और विधानसभा बेलतरा के चार बार विधायक रहे बतौर जिलाध्यक्ष उन्होंने अविभाजित बिलासपुर जिला का लगातार तीन बार कमान सम्हाला आज उनकी जयंती पर भाजपा के कार्यक्रताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके योगदान को याद किया बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने श्रद्धेय दीवान जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि
भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष कहे जाने वाले श्रद्धेय दीवान जी ने पार्टी को अपने खून पसीने से सिंचा है ऐसे समय में जब पार्टी के पास चुनाव लड़ने प्रत्याशी नहीं हुआ करते थे तब पार्टी की उपस्थिति कायम रखने स्व के व्यय पर कई चुनाव लड़े और अनेकों लोगों को चुनाव लड़ाया राष्ट्रवादी विचारधारा का प्रसार प्रचार करने गांव गांव गलियों की यात्राएं की आज ऐसे मनीषियों के भगीरथ तपस्या की परिणीति स्वरूप पार्टी ने विशाल वट वृक्ष का रूप लिया है इनका योगदान हमारे जीवन पर्यन्त हमारी स्मृतियों में एक धरोहर के रूप में विद्यमान रहेगीं
जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने कहा पार्टी के प्रति स्व दीवाना जी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता दीवान जी का नाम उन नेताओं के क्रम में लिया जाता है जिन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय कुशाभाऊ ठाकरे जैसे वरिष्ठ नेताओं के साथ काम करने का अवसर मिला मुखर व्यतित्व के धनी दीवान जी ने जीवन पर्यन्त मूल्य आधारित राजनीत पर जोर दिया ।
इस अवसर पर उनके जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान मोहित जयसवाल सुपुत्र विजयधर दीवान जिला पंचायत सदस्य मनिता अंधियार भानु राजेश्वर भार्गव अशोक विधानी विजय ताम्रकार नूरी दिलेंद्र कौशिल जनपद अध्यक्ष जितेंद्र जोगी रामनारायण राठौर मनोहर सिंह राज विक्रम सिंह प्रणव शर्मा समदरिया लखन पैकरा दिनेश साहू संतोष कौशिक संतोष मिश्रा ओम प्रकाश पांडे अनिल गुप्ता पेशी जयसवाल हरि ओम कश्यप जेठू साहू सुरेन्द्र सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।