


बिलासपुर प्रेस क्लब गृह निर्माण सहकारी समिति का बहुप्रतीक्षित चुनाव शनिवार को संपन्न हुआ। ईदगाह रोड स्थित प्रेस ट्रस्ट भवन में सुबह 11:00 से दोपहर 3:00 बजे तक मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई गई। समिति के कुल 183 मतदाताओं में से 158 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 11 डायरेक्टर के इस चुनाव में पहले ही महिला सीट से आरक्षित काजल किरण कश्यप और तारिणी शुक्ला निर्विरोध जीत चुकी है। शेष 9 पदों के लिए शनिवार को वोट डाले गए। सामान्य, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के कुल 20 प्रत्याशियों में विजेता रहे।

अनुसूचित जाति वर्ग से साखन दर्वे को 110 वोट मिले तो वही उनके मुकाबले रज्जू कोसले को 45 वोटो से संतुष्ट होना पड़ा। पिछड़ा वर्ग से इरशाद अली को 101 नवीन लदेर को 84 उमेश मौर्य को 76 और संजय सराफ को 72 वोट मिले। यह विजेता रहे। इनके अलावा वीरेंद्र गहवाई को 58 आशीष मौर्य को 55 पवन सोनी को 50 और संदीप सोनी को 72 वोट मिले।

सामान्य वर्ग से संजीव पांडे को 89 कमलेश शर्मा को 88 विनोद सिंह को 78 और ब्रह्मदेव सिंह को 70 वोट मिले। इनके अलावा संदीप करिहार को 52 जितेंद्र सिंह को 47 विजय तिवारी को 35 रमन दुबे को 46 शैलेंद्र पाठक और रमन किरण को 6 वोट मिले। इस चुनाव में आशीर्वाद पैनल की जीत हुई है ।अब आगामी 28 नवंबर को विजेता डायरेक्टर बिलासपुर प्रेस क्लब गृह निर्माण समिति के नए अध्यक्ष का चुनाव करेंगे।

