आकाश मिश्रा
समाजसेवी संगठनों से लेकर सरकारी प्रयास भी यही है कि अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाकर पर्यावरण असंतुलन को रोका जाए, लेकिन इसी समाज में ऐसी कई विघ्नसंतोषी भी है जो इस तरह के कार्यों में सहयोग करने की बजाय उल्टे प्रयास और पेड़ों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। मुंगेली प्रदेश के सबसे गर्म शहरों में से एक है। यहां पर्यावरण असंतुलन को मिटाने के लिए इकलौती संस्था स्टार ऑफ टुमारो द्वारा हरिहर मुंगेली अभियान के तहत समाज के जागरूक लोगो के साथ मिलकर लगातार वृक्षारोपण करते हैं। टीम स्टार ऑफ टुमोरो द्वारा मुंगेली के अलग-अलग स्थाणो पर बड़ी संख्या में पौधे लगाए गए हैं। आमतौर पर मुंगेली शहर के लोगों का इसमें सहयोग रहा है लेकिन इसी अभियान के तहत लगाए गए पेड़ को बालाजी इंटरप्राइजेज के संचालक भूपेंद्र उपाध्याय द्वारा नुकसान पहुंचाया गया। दुकान के सामने मौजूद पेड़ को सिर्फ इसलिए काट दिया गया क्योंकि उससे दुकान ढक रहा था। इसके बाद टीम स्टार ऑफ टुमोरो संयोजक रामपाल सिंह , सहसंयोजक रामशरण यादव ,अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, गोकुल सिंह, रणवीर सिंह, सूरज मंगलानी ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई है । वहीं ऐसे तत्व के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की गई है। जिन्होंने कहा कि मुंगेली में उनके प्रयास से आज हरियाली देखने को मिल रही है लेकिन कुछ लोग अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए इस हरियाली को नष्ट कर आने वाली पीढ़ी का भी अहित कर रहे हैं। ऐसे तत्वों की कठोर शब्दों में आलोचना की गई है।