कराटे काता कुमिते में शहर की बेटियों ने मारी बाजी

9 एवं 10 नवंबर को जिला कराते संघ धमतरी द्वारा 6वीं राज्य स्तरीय ओपन कराटे प्रतियोगिता इनडोर स्टेडियम आमापारा धमतरी में सफलतापूर्वक आयोजित की गई उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ कराटे डू एसोसिएशन के पदाधिकारी श्री बी ब्रह्मा नायडू, श्री अमल तालुकदार, श्री मुरली भारद्वाज सहित पूरे छत्तीसगढ़ से सभी सीनियर कराटे कोच उपस्थित रहे उक्त कार्यक्रम के मुख्य आयोजनकर्ता श्री अशोक सिन्हा रहे, उक्त कार्यक्रम में संपूर्ण राज्य से 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें सेको काई शीतो रियो कराटे के अध्यक्ष श्री विजयकांत तिवारी जी के दिशानिर्देशानुसार बिलासपुर जिले के प्रमुख श्री हरिशंकर साहू के मार्गदर्शन में बिलासपुर जिले से सब जूनियर, कैडेट, जूनियर एवं सीनियर 32 खिलाड़ियों ने भाग लेकर बालिकाओं ने 14 एवं बालकों ने 7 कुल 21 मेडल अर्जित करने में सफलता हासिल की।

इनमें सब जूनियर बालिका खिलाड़ियों में प्रथम स्थान में आराध्या साहू, सान्वी पांडे, पद्माक्षी आचार्य बालकों में शौर्य प्रताप सिंह, साईं श्याम तुलनकर, हृदय पटेल!
द्वितीय स्थान बालिकाओं में देवश्री बघेल, आरती साहू, समीक्षा सारथी, वेदिका दीक्षित, लक्षिता साहू, ख्याति वर्मा, कोविदा श्रीभानु
तृतीय स्थान बालिका खिलाड़ियों में सौम्या साहू, आदया साहू, अनुष्का प्रकाश, अदिति प्रकाश, शानवी जायसवाल एवं बालकों में अधिराज केतन मेंधुले, दीपेश कश्यप इस प्रकार कुल 21 मेडल 6 गोल्ड, 8 सिल्वर एवं 7 ब्रॉन्ज मेडल अर्जित करने में बिलासपुर के खिलाड़ियों ने सफलता प्राप्त की! साथ ही अन्य खिलाड़ी आर्या साहू, रेनू रशिका, जयेश साहू, मन्नू साहू, ओमी साहू, अभिषेक सिंह, विहान सिंह, अनुमेह राज, आराध्या श्रीवास्तव ने अपना बेहतर प्रदर्शन देते हुए दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया।


उपरोक्त कराटे प्रतियोगिता में बिलासपुर जिले से कोच रिया साहू, देवश्री बघेल, आरती साहू ने जज एवं रेफरी की अहम भूमिका निभाकर जिले का मान बढ़ाया है जिसके लिए आयोजनकर्ता जिला कराते संघ धमतरी ने रिया साहू, देवश्री बघेल एवं आरती साहू को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किया जिसके लिए बिलासपुर कराटे डू एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजेश पांडेय, सचिव श्री हरिशंकर साहू एवं बिलासपुर जिले के सीनियर कराटे कोच राजेश सारथी ने उत्कृष्ट कार्य हेतु शुभकामनाएं दी एवं साथ सभी विजेता खिलाड़ियों को सुभाशीष एवं आशीर्वाद प्रदान किया !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!