
आलोक मित्तल

छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी, बेरोजगार युवकों को महंगाई भत्ता देने के वायदे की वादाखिलाफी और प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने रायपुर में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता रायपुर पहुंचे, जिन्हें रोकने के लिए जगह-जगह बैरिकेड लगाए गए थे। लेकिन कार्यकर्ता बैरिकेड तोड़कर पुलिस वालों से जूझते हुए मुख्यमंत्री निवास के बेहद करीब तक पहुंच गए, जहां उनकी गिरफ्तारी की गई। इस दौरान रायपुर विधायक बृजमोहन अग्रवाल ,राजेश मूणत सहित कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया, जिन्हें सेंट्रल जेल कैंपस में रखा गया।

इससे पहले भाजयुमो अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि दिसंबर तक सभी सरकारी वैकेंसीयों को भरा जाए। साथ ही सभी अनियमित कर्मचारियों को नियमित किया जाए। इसके लिए भूपेश सरकार को 3 माह का अल्टीमेटम दिया गया है, अन्यथा फिर से आंदोलन की बात कही गई है। तेजस्वी सूर्या के अलावा इस दौरान प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव आदि मौजूद थे। पत्रकारों के साथ चर्चा के दौरान तेजस्वी सूर्या ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हर विभाग में माफिया राज है। महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ रहे हैं। युवाओं को बेरोजगारी का संकट सता रहा है । प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने पहली बार कंटेनर का इस्तेमाल किया। घड़ी चौक के पास टीन शेड की बैरिकेडिंग की गई ।राजधानी रायपुर में अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजाम नजर आए। इस दौरान बड़ी संख्या में बिलासपुर से भी भाजपा नेता और कार्यकर्ता आंदोलन का हिस्सा बने रायपुर पहुंचे।



