Sat. Jan 25th, 2025

पहले रेकी की और फिर युवती के गले से सोने का चेन लूट कर भाग गए

नकाबपोश बाइक सवार लुटेरो ने युवती के गले से सोने का चेन लूट लिया। दोनों बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार थे। घटना सीपत थाना क्षेत्र की है।
सीपत एनटीपीसी कॉलोनी उज्जवल नगर में ऊर्जा ठाकुर अपने पिता भुवनेश्वर सिंह ठाकुर के साथ रहती है, जो एनटीपीसी सीपत में सहायक प्रबंधक है। वह अपनी मां के साथ स्कूटी में नवाडीह चौक से एनटीपीसी कॉलोनी की ओर जा रही थी। एनटीपीसी कॉलोनी के गेट के पास शाम करीब 4:30 बजे पीछे से बाइक पर सवार दो नकाबपोश युवक आये और उनकी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी खड़ी कर दी। दोनों कुछ समझ पाते इससे पहले ही युवती के गले से चेन लूटकर लुटेरे भाग गए। लुटेरों का चेहरा ढका हुआ था, इसलिए ऊर्जा और उसकी मां उन्हें नहीं देख पाए। घटना के सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पता चला कि दोनों लुटेरे काफी दूर से युवती का पीछा कर रहे थे। उन्हें पता था कि युवती इसी रास्ते से गुजरेगी। दोनों ने पहले ही इसकी रेकी की थी। जहां घटना हुई है वहां सीसीटीवी कैमरे भी कम लगे हैं। पुलिस मामला दर्ज कर अज्ञात लुटेरों की तलाश कर रही है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!