

निजात अभियान के तहत सिरगिट्टी पुलिस ने 12.400 लीटर कच्ची महुआ शराब और 7.740 लीटर देसी प्लेन शराब जप्त किया है। इस मामले में पुलिस ने कुम्हरपारा पोड़ी सिरगिट्टी निवासी सूरज पटेल और सत्य प्रकाश मरकाम के खिलाफ कार्रवाई की है। निजात अभियान के तहत पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना सिरगिट्टी क्षेत्र के ग्राम कुम्हारपारा पूरी में सूरज पटेल अपनी बाड़ी में छिपाकर कच्ची महुआ शराब रखा हुआ है , पुलिस ने रेड कर 2760 रु कीमती शराब जप्त किया ।
इसी तरह ग्राम हरदी कला टोना अटल चौक के पास सत्य प्रकाश मरकाम के पिट्ठू बैग से 40 पाव देशी शराब जप्त हुआ, जिसकी कीमत ₹3440 है। दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

