

पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम चिल्हाटी में अज्ञात व्यक्ति की शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची । शव के पास ही पुलिस को एक बाइक खड़ी मिली, जिसकी मदद से मृतक की पहचान टीकाराम केवट के रूप में हुई जो मोतीपुर, कसडोल का रहने वाला है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या की गई है। मौके पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम सबूत जुटा रही है, तो वहीं पुलिस मामले की तह में जाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने बताया है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।
