पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-
पखांजूर।
अंतागढ़ विधायक अनूप नाग ने आज नगर पंचायत अंतागढ़ में करोड़ो रुपयों के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया । उन्होंने 25 लाख 53 हजार रूपए से निर्मित राज्य प्रवर्तित योजना के अंतर्गत नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत पौनी पसारी बाजार निर्माण कार्य, 19 लाख 11 हजार रूपए की लागत से निर्मित नरवा, गरुवा, घुरवा, बाड़ी योजना अंतर्गत शहरी क्षेत्र ( अंतागढ़ ) में गोठान निर्माण कार्य, 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित ( विधायक निधि द्वारा ) वार्ड क्रमांक 9 के पटेल पारा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य सहित कुल 49 लाख 64 हजार रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण कर अंतागढ़ क्षेत्रवासियो को बधाई दी ।
विधायक ने कहा राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी विकास कार्य योजना अंतर्गत इस कार्य (गोठान) का निर्माण किया गया। गौठान में पशुओं के लिए शेड निर्माण कार्य, गेट निर्माण कार्य, चैनलिंक फैसिंग कार्य, कोटना निर्माण कार्य, हाफ राउन्डिग नाली एवं समतली करण कार्य किया गया है। साथ ही उन्होंने 63 लाख 86 हजार रूपए की लागत से निर्मित होने वाले विभिन्न वार्डो में आर.सी.सी. नाली निर्माण एवं सी.सी. रोड निर्माण कार्य, 18 लाख 24 हजार रूपए की लागत से निर्मित होने वाले वार्ड क्रमांक.15 नारायणपुर चौक के पास सामुदायिक सह सार्वजनिक शौचालय 10 सीटर निर्माण कार्य, 6 लाख 50 हजार रूपए से निर्मित होने वाले उन्मुक्त खेल मैदान में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य एवं 17 लाख 27 हजार रूपए से निर्मित होने वाले वार्ड क्रमांक.9 में आगनवाड़ी सह आहता निर्माण कार्य सहित कुल कुल 1 करोड़ 5 लाख 87 हजार रूपए के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया ।
विधायक अनूप नाग ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार गांवों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों के निवासियों के लिए मूलभूत सुविधाएं विकसित करके अभी तक अपने तीन वर्ष के कार्यकाल में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। शहरों में रहने वाले गरीबों और किसान परिवारों के लिए क्रांतिकारी कदम उठाए गए हैं । विधायक नाग ने लोकार्पण करने के बाद अन्य सभी अतिथियों के साथ विकास कार्यों का अवलोकन भी किया।
विधायक नाग ने कहा कि नगरी निकायों में सड़क, पेयजल, बिजली, नाली, साफ-सफाई जैसी बुनियादी सुविधाएं लोगों को उपलब्ध कराने प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है।
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने किसानों को कर्जा से उबारकर नया जीवन दिया है। कर्जा माफी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, भूमिहीन मजदूर कृषि न्याय योजना जैसे निर्णय किसान परिवारों के लिए वरदान साबित हुए हैं। उन्होंने कहा नगरीय निकाय में आम जनता को सुविधाएं उपलब्ध कराने विकास कार्य स्वीकृत किए जा रहे हैं। नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधियों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि विकास कार्य गुणवत्ता पूर्ण हो। विधायक ने कहा कि सरकार की ओर से ग्रामीण अंचल सहित नगरीय क्षेत्र में विकास कार्य कराने पूरा सहयोग मिल रहा है।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष राधेलाल नाग, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश चंदेल, जिला कांग्रेस मिडिया प्रभारी विश्राम गावड़े, शेख शरीफ कुरेशी, तोमेश जोशी, राकेश गुप्ता, वीरेंद्र पटेल, हेमंत पटेल, बेदूराम पटेल, वीरसिंह पटेल, लक्ष्मीनाथ पटेल, अजय पटेल, पिलसाय यादव, अमर सिंह पटेल, अविनाश गणविरे, सुंदर पटेल, पुनीत पटेल, सतीश ठाकुर, मनबती, सुरमत पटेल, सीएमओ नगर पंचायत समेत नगर के नागरिक उपस्थित थे ।