

सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि खपरगंज बोहरा मस्जिद के पास कोई युवक हाथ में तलवार लेकर आने जाने वाले लोगों को डरा रहा है। तत्काल पुलिस की एक टीम बोहरा मस्जिद खपरगंज मेन रोड पहुंची, जहां तलवार के साथ खपरगंज निवासी मोहम्मद लाइक नजर आया। पुलिस ने उसके पास से तलवार बरामद कर उसे आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि अगर उसे गिरफ्तार न किया जाता तो वह किसी गंभीर अपराध को अंजाम देता क्योंकि पकड़ा गया आरोपी मोहम्मद लाइक आदतन बदमाश है और पहले भी कई गंभीर धाराओं के तहत उसकी गिरफ्तारी हो चुकी है।
