
आकाश मिश्रा

सरकंडा थाना क्षेत्र में गणेश उत्सव देखने आए लोगों से मारपीट करने वाले फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इसी मामले में बाबू अली को पूर्व में गिरफ्तार कर उसके पास से चाकू बरामद किया था। पुलिस ने इस मामले में अशोक नगर निवासी सागर श्रीवास, अविश श्रीवास और सादिक खान को पकड़ा है। 9 सितंबर को दुर्गेश दास मानिकपुरी निवासी अटल आवास अशोक नगर और उसका चचेरा भाई प्रीतम दास मानिकपुरी अशोक नगर पानी टंकी के पास गणेश उत्सव देखने गए थे। तभी बाबू अली ने अपने साथियों के साथ वहां पहुंचकर गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी। इन लोगों ने ईंट, पत्थर, लकड़ी और नुकीली वस्तु से प्रेमदास के साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से चोट पहुंचा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर समीर उर्फ बाबू अली को ईरानी मोहल्ला चांटीडीह से 15 सितंबर को ही गिरफ्तार कर लिया था लेकिन उसके साथी फरार थे। जिनके चांटीडीह में घूमने की सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार किया।
