सकरी क्षेत्र के तहसीलदार अश्विनी कुमार कंवर ने सकरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि भुंइया एप सिटिजन पोर्टल में फर्जी रजिस्ट्री पेपर अपलोड कर आरोपियों ने नामांतरण कराया है। इस मामले में अपराध दर्ज होते ही आरोपी कुलदीप पांडे और जितेंद्र सिंह ठाकुर फरार हो गए थे, जिन्हें पुलिस लगातार ढूंढ रही थी। पुलिस को पता चला कि कुलदीप पांडे शातिर ठग है और उसके खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में भी फर्जीवाड़े का मामला दर्ज है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने आम लोगों को भी सचेत किया है कि जमीन खरीदी बिक्री करने के मामले में कई शातिर बदमाश सक्रिय है इसलिए जमीन क्रय विक्रय करने से पहले अच्छे से तसल्ली कर ले। आरोपी कुलदीप पांडे उसलापुर सगरदीप कॉलोनी फेस 2 में और जितेंद्र सिंह ठाकुर अमेंरी रेलवे फाटक के पास रहता है।