


तोरवा पुलिस ने एक मोबाइल चोर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है, जिसके पास से चोरी के आठ मोबाइल बरामद किए गए। तोरवा पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक बिलासपुर रेलवे स्टेशन के बाहर चोरी के मोबाइल लेकर उसे बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है। तुरंत पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर स्टेशनपारा सक्ति निवासी 19 वर्षीय रघुवीर सहिस को धर दबोचा, जिसके पास मौजूद कैरी बैग को चेक करने पर उसमें अलग-अलग कंपनी के आठ मोबाइल मिले। इसमें से 6 टच स्क्रीन और 2 कीपैड मोबाइल थे। इन मोबाइलों की कुल कीमत ₹26,800 बताई जा रही है। सभी मोबाइल चोरी के हो सकते हैं इसीलिए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
